इटारसी। पास्टर्स फेलोशिप क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन, इटारसी द्वारा आयोजित खजूर रविवार रैली आज रविवार 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे रैली फ्रेन्ड्स स्कूल के मैदान से आरंभ हो कर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर फ्रेन्ड्स स्कूल में समापन हुई इस वर्ष रैली का नेतृत्व इवेन्जलीकल चर्च ऑफ इंडिया ( ईसीआई ) चर्च का रहा।
रैली में इटारसी की विभिन्न कलीसिया शामिल हुईं। ईसीआई गांधीनगर, फ्रेन्ड्स चर्च मिशन खेड़ा, फ्रेन्ड्स चर्च देशबंधुपुरा, ईसीआई मिशन खेड़ा, एसेम्बली ऑफ क्राइस्ट चर्च, ईएलसी चर्च मालवीय गंज, बेथेल पीसीजी मालवीय गंज, सेक्रेड हार्ट आरसी चर्च लक्कड़ गंज एवं होशंगाबाद, जमानी, मकोडिय़ा के सदस्य भी शामिल हुए।