इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी (City Congress Committee Itarsi)ने एक किसान चौपाल (Kisan Chaupal) का आयोजन रखा जिसमें किसानों को मूंग खरीदी (Moong Purchase) में आ रही विभिन्न समस्याओं का निराकरण अधिकारियों से चर्चा कर किया। इस दौरान एक किसान की फसल तुलने के बाद व्यापारी द्वारा यह कहा गया की मूंग की क्वालिटी अच्छी नहीं है, इसलिए मूल्य कम होगा, जिसकी उक्त किसान की समस्या मंडी सचिव से बात कर तुरंत हल करवाई गयी एवं पहले से तय मूल्य में उसकी फसल बिकवायी।
खरीदी के दौरान सर्वर (Server) की समस्या आने पर खरीदी बंद होने पर अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत खरीदी चालू कराई। इस चौपाल के दौरान किसानों की अनेकों समस्याओं का हल स्थल पर ही कराया। इस अवसर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, नीलेश मालोनिया, पार्षद दिलीप गोस्वामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, जिला महासचिव गौरव चौधरी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, हिमांशु बाबू अग्रवाल, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, प्रणीत मिश्रा, चंद्रकांत बहारे, पप्पू आठनेरे, वैभव शर्मा, शम्मी जायसवाल, पंकज राजपूत, प्रणय मिश्रा, विशाल बड़कुर, रोहित राजपूत, गोपाल नामदेव आदि उपस्थित थे।