नर्मदापुरम। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शासकीय शालाओं की कक्षा पांच एवं आठ का वार्षिक मूल्यांकन (Annual Assessment) राज्य स्तर से आयोजित किया जा रहा है।
यह मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा के रूप में 1 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा। यह बोर्ड परीक्षा (Board Exam) नहीं होगी, किंतु इसे कक्षा पांचवी और आठवीं की राज्य स्तरीय वार्षिक परीक्षा कहा जाएगा। कक्षा पांच एवं आठ की वार्षिक परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) के नेतृत्व में संपादित कराई जा रही है और जिले के संकुल केंद्रों पर इसका प्रशासनिक उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य को सौंपा गया है।
परीक्षा समय सारणी
01 अप्रैल को 5 वीं प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और 8वीं प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू की 04 अप्रैल को 5वीं सामान्य हिंदी (अंग्रेजी /उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों हेतु) 8वीं – सामान्य हिंदी (अंग्रेजी /उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों हेतु) 05 अप्रैल को 5वीं द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी 8वीं विज्ञान, 06 अप्रैल को 5वीं गणित और 8वीं – गणित, 07 अप्रैल को 5 वीं – अतिरिक्त विषय सामान्य उर्दू, 8 वीं तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत, सामान्य उर्दू, 08 अप्रैल को 5वीं पर्यावरण अध्ययन, 8वीं सामाजिक विज्ञान, 11 अप्रैल को8वीं – द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, परीक्षा केंद्रों को संबंधित विषयों के प्रश्न पत्र विषय के लिए निर्धारित परीक्षा दिनांक को संकुल केंद्र से ही परीक्षा केंद्राध्यक्ष को आधे घंटे पूर्व वितरित किए जाएंगे। परीक्षा केंद्राध्यक्ष को परीक्षा उपरांत कॉपी सील बंद कर संकुल केंद्र में उसी दिन जमा करना होगी। नि:शक्त विद्यार्थियों को मूल्यांकन निर्देश अनुसार अतिरिक्त समय/लेखक प्रदान किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिले के 48 संकुल केंद्रों के अंतर्गत 536 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 1658 शासकीय शालाओं के विद्यार्थी कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा देंगे।