इटारसी। नगर में वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई 20 मई से शुरू होगी। नगर पालिका प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है कि शहर में बारिश के दौरान जलभराव न हो। यह सफाई अभियान शहर के विभिन्न वार्डों में चलाया जाएगा और इसमें छोटे और बड़े दोनों नालों को साफ किया जाएगा। फिलहाल वार्डों की नालियों में सफाई का कार्य प्रारंभ किया है, 15 मई को बड़े नालों के लिए मशीन के टेंडर निकाले जाएंगे और 20 मई से अभियान प्रारंभ हो जाएगा। अनुमान है कि एक पखवाड़े में सभी बड़े नाले साफ कर दिये जाएंगे।
सफाई अभियान का उद्देश्य
गौरतलब है कि वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई का मुख्य उद्देश्य बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति से बचना है। नालियों में कचरा और गंदगी जमा होने से पानी का प्रवाह बाधित होता है, जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। शहर में बारिश के दौरान बाढ़ की स्थिति न बने इसके लिए हर वर्ष बारिश से पूर्व बड़े और छोटे नाले-नालियों की सफाई की जाती है।
सफाई अभियान का समय
यह अभियान 20 मई से शुरू होकर जून तक चलेगा। अभियान में नाले और नालियों से कचरा और गंदगी हटाना, नालियों में जमा हुआ गाद और कीचड़ निकालना, नालियों को साफ करना और पानी के प्रवाह को सुगम बनाना जैसे काम किये जाएंगे।
अभियान के लाभ
इस अभियान से शहर में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति से बचा जा सकता है। साथ ही, यह मच्छरों और अन्य कीड़ों के प्रजनन को रोकने में भी मदद करेगा। इटारसी शहर में पहले भी बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या रही है। नगर पालिका प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए कई प्रयास किए हैं, जिनमें नालियों की सफाई और जल निकासी प्रणाली का सुधार शामिल है।
सफाई के लिए यह होना चाहिए
नालों और नालियों को नियमित रूप से साफ करें।
घर के आसपास के नालियों को नियमित रूप से साफ रखें।
कचरा और गंदगी को नालियों में न फेंके।
कचरा और गंदगी को नालियों में फेंकने से बचें।
पानी के प्रवाह को सुनिश्चित करें।
नालियों में पानी का प्रवाह सुगम रखें।
नगर पालिका प्रशासन के साथ सहयोग करें।
सफाई अभियान में नगर पालिका प्रशासन के साथ सहयोग करें।
इनका कहना है…
वार्डों में अभियान प्रारंभ हो गया है। छोटी नालियां साफ कराना प्रारंभ कर दिया है। बड़े नालों के लिए 15 मई को टेंडर खुलेगा, इसके बाद 20 मई से कार्य प्रारंभ करके एक पखवाड़े में बड़े नाले साफ कर दिये जाएंगे।
मयंक अरोरा, सब इंजीनियर, प्रभारी स्वच्छता विभाग