होशंगाबाद। एक समिति के युवा लगातार 121 सप्ताह से न सिर्फ नर्मदा घाट (Narmada Ghat) और आसपास सफाई कर रहे हैं, बल्कि लोगों से गंदगी न करने का अनुरोध भी कर रहे हैं। बावजूद इसके लोग इतने लापरवाह है कि जीवनदायिनी को स्वच्छ रखने का प्रयास तो दूर सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। जिस पावन रेवा के आंचल में जीवन मिला, उसके प्रति ही कतिपय लोगों की लापरवाही के बावजूद युवा टीम लगातार सफाई में जुटी है। यह युवा हैं जय हो सामाजिक कल्याण समिति के।
हर रविवार को नर्मदा की सफाई कर रहे युवाओं का लगातार सफाई अभियान (cleanliness drive) का यह 121 वॉ सप्ताह था। विवेकानंद घाट पर जमे कचरे को एकत्र कर कूड़ेदान में डाला। घाट के तट पर झाड़ू लगाकर पानी से सीडिय़ों को धोकर साफ़ किया तथा श्रद्धालुओं से मां नर्मदा के घाट पर गंदगी न करने की अपील की।
समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय, जीतेन्द्र शर्मा, सोमेश सोनी, राकेश धाकड़, दिवस प्रजापति, कामेश नेमा, अंकित सागर, जतिन यादव, सागर पटैल, किशन सराठे, राजा मालवीय, विशाल बाबरिया, मनीष रैकवार, सुभम सिंह तोमर, सूरज वर्मा, राजेश वर्मा, अजय बाबरिया, नितिन तोमर, कौशिक बाबरिया, अनुराग वर्मा, दीपक वर्मा, सुभम अहिरवार, किशन सराठे, लोकेश माधव, रोहित मालवीय, सूरज वर्मा, दानवीर यादव, तरुण जोशी, वैभव ठाकुर, सचिन मालवीय, पंकज मेहरा, छोटू तिवारी, हिमांशु शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लगातार 121 सप्ताह से कर रहे नर्मदा की सफाई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com