नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बारिश के दिनों में कचरा सड़े न इस बात का ध्यान रखते हुए दु्रतगति से वार्डों से कचरा उठाया जा रहा है। जेसीबी की मदद से आदमगढ़ और मालाखेड़ी क्षेत्र से कचरा हटाया गया।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले के स्पष्ट निर्देश हैं कि बारिश के दिनों में स्वच्छता अभियान में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। वहीं जनसुनवाई में आई स्वच्छता संबंधी शिकायत को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रही है।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे बारिश के दिनों में कचरा यहां वहां न फैंकें। कचरा यहां वहां फैंक देने से पानी के साथ बहकर नाले नालियों में फंसते हैं जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनती है। बारिश के दिनों में सावधान रहें सुरक्षित रहें।