समापन दिवस पर पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) द्वारा 05 एमपी गल्र्स बटालियन (Government Girls College), होशंगाबाद द्वारा प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) के मार्गदर्शन एवं एनसीसी अधिकारी मंजरी अवस्थी व केयर टेकर तरूणा तिवारी के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 से 15 दिसंबर तक किया। इस दौरान सीसी कैडेटस द्वारा जन जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक, कचरे का पृथक्करण, श्रमदान, ऐतिहासिक स्मारकों की सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस जागरूकता रैली, खुले में शौच मुक्त, स्वच्छता अभियान, हाथ धुलाई, पार्क की साफ.सफाई, स्थानीय स्मारकों की साफ.सफाई, बेविनार. प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट गतिविधियॉ, स्वच्छता का संदेश देते हुए पोस्टर प्रतियोगिताए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ।
इन्हें किया पुरूस्कृत
मोहनी देवहारे, ज्योति बड़कूर, प्रतिभा पटेल, अंजू पटेल को दिया गया। वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मानसी आसावरी, द्वितीय सुषमा शर्मा, तृतीय शिवानी चंद्रवंशी ने प्राप्त किया व सांत्वना पुरस्कार नंदनी यादव, रक्षा इवने को दिया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू कहार, दितीय अंजली पटोदिया, तृतीय ज्योति विश्वकर्मा ने किया। सांत्वना पुरस्कार अंजली गभाई एवं बिजली काकोडिया को दिया गया।
यह रहे मौजूद
स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ आर एस मेहरा, डाॅ संजय आर्य, एनसीसी अधिकारी मंजरी अवस्थी,डाॅ श्रीराम निवारिया, डाॅ हरप्रीत रंधावा, स्नेहांशु सिंह, डाॅ कुमकुम जैन, रविंद्र चैरसिया, अनिल कुमार, डाॅ मुकेश चंद्र विष्ट, डाॅ पुनीत सक्सेन, शिरिष परसाई, हेमंत गोहिया सहित एनसीसी कैंडेटस मौजूद रहे।