---Advertisement---

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव : प्लॉग रन में शामिल हुए सैंकड़ों नागरिक

By
On:
Follow Us

– स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वालों का किया सम्मान
इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत आज नगर पालिका कार्यालय से प्लाग रन (Plug Run) का आयोजन किया गया। प्लाग रन में शहर के स्कूल-कालेज के बच्चे, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ नागरिकों ने भी सहभागिता निभाई।

NP4

नगर पालिका कार्यालय के सामने से प्लाग रन प्रारंभ हुआ जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), जसबीर सिंघ छाबड़ा(Jasbir Singh Chhabra), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी(Raja Tiwari), जयकिशोर चौधरी(Jaikishore Chaudhary), जिला महामंत्री भाजपा मुकेश मैना (Mukesh Maina), युमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे (Rahul Choure) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारियों के अंतर्गत नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया। यहां स्वच्छता में योगदान देने वाले स्वच्छता दूतों का सम्मान भी किया गया।
प्लॉग रन में जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, एनसीसी के कैडेट्स, युवा, महिला-पुरुष, अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। ये सभी महावीर जैन स्कूल के पास पहुंचे जहां सभी ने श्रमदान करके सफाई में योगदान दिया। यहां सभी को अनुविभागीय अधिकारी श्री रघुवंशी ने स्वच्छता की शपथ दिलायी। नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले स्वच्छता कर्मी, कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों, रेसीडेंट वेलफेयर सोसायटी और अशासकीय स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित किया।
NP6इस अवसर पर गल्र्स कालेज के प्राचार्य डॉ.आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra), डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya), चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ.रविन्द्र गुप्ता(Dr. Ravindra Gupta), महावीर जैन स्कूल से चिंटू जैन, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, सोनिका अग्रवाल, पानी बचाओ आंदोलन से जुड़े विनोद चौधरी और उनकी टीम के सदस्य, परिवर्तन से अखिल दुबे, जिला हॉकी संघ से कन्हैया गुरयानी और हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे।

इनका किया सम्मान

NP5

महावीर जैन समिति से जीरो बेस्ट कार्यक्रम के लिए पंकज जैन, जिनेन्द्र जैन, अजीत जैन और पानी बचाओ से डिस्पोजेबल के खिलाफ अभियान चलाकर स्टील के गिलास का उपयोग करने प्रेरित करने वाले विनोद चौधरी, श्रीमती अर्चना चौधरी, हर्ष पांडेय और अन्य सदस्यों के साथ ही, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमल बडग़ोती, जगदीश पटेल, स्वच्छता वाहनों के चालक, सफाई कर्मचारियों की टीम को सम्मानित किया।

इन्होंने यह कहा

  • आज प्लाग रन के माध्यम से जीरो वेस्ट थीम पर आधारित था। इसके माध्यम से हम नागरिकों को यह संदेश देना चाहते थे कि लोग कचरा यहां-वहां न फैकें, अपने पास डस्टबिन में अलग-अलग रखें, गाडिय़ों के माध्यम से हमारी नगर पालिका उसे लेगी, पॉलिथिन के प्रयोग पर भी पाबंदी है, इसके इस्तेमाल नहीं करने का भी निवेदन हम नगरवासियों से करते हैं।
    मदन सिंह रघुंवशी, एसडीओ राजस्व
  • प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यही संदेश है कि हमें देश को साफ सुधरा रखना है। इसी के तहत आज यह प्लाग रन का आयोजन किया है। अपने शहर को साफ, सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया है। स्वच्छता हमारा सर्वप्रथम धर्म होना चाहिए। अधिकारी तो हम बाद में हैं, शहर के नागरिक हैं और शहर को साफ और सुंदर बनाने में हम अपना योगदान दें, इस सोच के साथ ही हम भी स्वच्छता अभियान में सबके साथ काम कर रहे हैं।
    श्रीमती हेमेश्वरी पटले, सीएमओ
  • आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का भी जन्मदिन है। मप्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का भी कार्यक्रम किया है। मेरा तो सभी दुकानदारों से निवेदन है कि अपनी दुकान और घरों में डस्टबिन रखें और संदेश रहे कि मेरा कचरा, मेरी जिम्मेदारी। डस्टबिन में कचरा रखें और जब नगर पालिका की गाड़ी आती है तो उसमें कचरा डालें, आधी समस्या तो वैसे ही हल हो जाएगी।
    जगदीश मालवीय, विधायक प्रतिनिधि एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.