स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: पहली परीक्षा में जिले की दोनों बड़ी नगर पालिका पास

Post by: Poonam Soni

इटारसी। होशंगाबाद जिले की दोनों बड़ी नगर पालिका (Ngarapalika) होशंगाबाद और इटारसी ने स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness Survey 2021) के अंतर्गत ओडीएफ डबल प्लस (ODF Double Plus) की परीक्षा पास कर ली है। अब स्वच्छ सर्वेक्षण और स्टार रेटिंग की दो अन्य टीमों द्वारा ली गयी परीक्षा के परिणाम आने बाकी है। इटारसी नगर पालिका ने लगातार दूसरी बार ओडीएफ डबल प्लस की परीक्षा पास की है। इसके परिणाम आज ही घोषित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को कसौटी पर कसकर देखने तीन टीमों शहर में आकर जा चुकी हैं। अब उनके परिणामों का शहर को इंतजार है। पहला परिणाम ओडीएफ डबल प्लस का प्राप्त हो चुका है। इटारसी ने इसे लगातार दूसरी बार पास करके रुतबा बरकरार रखा है। शेष दो परीक्षाएं काफी कठिन हैं, इनमें शहर को कितनी रैंक मिलेगी, इस पर निर्भर करेगा कि शहर कितना साफ है।

FSTP

इन कसौटी पर परखा जाता है
ओडीएफ डबल प्लस (ODF Double Plus) के दौरान आयी टीम द्वारा सभी सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय का बारीकी से निरीक्षण किया जाता है। इसमें अपशिष्ट शोधन संयंत्र (फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) को देखा जाता है कि यह व्यवस्था है कि नहीं। नगर पालिका ने जिलवानी में यह व्यवस्था की है। इसके साथ सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों में मापदंड के अनुसार सुविधाएं हैं कि नहीं यह देखा जाता है। इनमें फर्श की सफाई, हाथ धोने के लिए पर्याप्त पानी, साबुन, हैंडवाश, दरवाजे में कुंडी, सेनेटरी पैड, बच्चों के बैठने-उठने के लिए हैंडल, दिव्यांगों के लिए रैंप, महिलाओं के लिए सेनेट्री पैड मशीन, पर्याप्त लाइट व्यवस्था, डस्टबिन आदि की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा में अंक मिलते हैं।

दो परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार
स्वच्छ सर्वेक्षण और स्टार रेटिंग (Star Rating) के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, गीले-सूखे कचरे का पृथकीकरण, नागरिक फीडबैक, निर्माण कार्य या विध्वंश के दौरान निकला मलबा, शहर में लगे कूड़ेदान, कचरा भंडारण, वैज्ञानिक रीति से अपशिष्ट, लैंडफिल साइट और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे कई बिन्दु हैं। तीनों टीम आकर चली गयी हैं। सर्वे के दौरान स्थानीय अधिकारियों या कर्मचारियों को शामिल नहीं किया जाता है। अब देखते हैं कि आखिर दो कठिन परीक्षाओं का परिणाम शहर को क्या मिलता है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!