सीएम राइज के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरुक किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सीएम राइज स्कूल सुखतवा (CM Rise School Sukhtawa) में लोकसभा निर्वाचन स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा स्वीप प्रभारी श्रीमती रचना शुक्ला (Mrs. Rachna Shukla) के निर्देशन में अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इन सभी गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया कि उनका वोट अमूल्य है, मतदान अवश्य करना है। यह संदेश सभी तक पहुंचाया और सभी से मतदान में सहभागी होने का अनुरोध किया। इस गतिविधि के दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत (Pradeep Singh Rajput), उच्च श्रेणी शिक्षिका सुश्री सुनीता दुबे (Sunita Dubey,), माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सरिता चौकसे (Sarita Choukse), श्रीमती शालिनी यादव (Shalini Yadav) तथा जितेन्द्र सिंह राजपूत (Jitendra Singh Rajput), राजेश परते (Rajesh Parte), उच्च माध्यमिक शिक्षकों में मानेंद्र मिश्रा (Manendra Mishra), शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) एवं अन्य सभी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!