आमजन से की अपील
होशंगाबाद। सीएमएचओ डॉ. दिनेश कौशल (CMHO Dr, Dinesh Koshal) ने जिलावासियों से अपील की है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही मरीजों को चिकित्सकों द्वारा दी जा रहीं हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) को लेकर मन में कोई संशय न रखे, हर कोरोना संक्रमित मरीज़ को यह दवा नहीं दी जाती है। गाइडलाइन के अनुसार ही गंभीर लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सक द्वारा इसकी सलाह दी जा रहीं है। उन्होंने बताया है इंजेक्शन की आपूर्ति एवं उपलब्धता की जिला स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 1075 एवं अन्य सभी माध्यमों से रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता के संबंध में आमजन से प्राप्त जानकारी का व्यवस्थित लेखा संधारण का कार्य किया जा रहा है, उसके अनुरूप ही आवश्यकतानुसार मरीजों को यह दवाई दी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा है कि आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां एवं सतर्कता बरतें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, मास्क पहनने एवं सुरक्षित दूरी का पालन करें।