नर्मदापुरम। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) ने गुरुवार को बाजार को व्यवस्थित कराया। मुख्य सडक़ पर लगी दुकानों को हटाकर व्यवस्थित करवाई।
इस दौरान दुकानदारों को समझाश दी कि नगरीय क्षेत्र में पीओपी (POP) की प्रतिमा प्रतिबंधित हैं। पीओपी की मूर्ति बेचते हुए पाए जाने पर मूर्ति जब्त कर ली जाएगी और जुर्माना भी किया जाएगा।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत (Sunil Rajput) ने बताया मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने बाजार को व्यवस्थित कराया। दुकानदारों को हिदायत दी कि सडक़ पर सामग्री रखकर व्यवसाय न करें। ऐसा करते पाये जाने पर जुर्माने की कार्रवाही की जाएगी।