रविवार, जून 23, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सीएमओ ने गोदरीघाट एवं मालाखेड़ी का निरीक्षण किया

नर्मदापुरम। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Mrs. Hemshwari Patle) ने आज गोदरी घाट (Godari Ghat), वार्ड 10 मालाखेड़ी (Malakhedi) क्षेत्र एवं वार्ड 11 साईं बिहार कालोनी (Sai Bihar Colony) का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने सफाई व्यवस्था एवं वार्डों के नाले, बरसात से पूर्व उनको साफ करने के निर्देश दिए एवं मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिये।

श्रीमती पटले ने वार्डवासियों से समस्या सुनीं, उनका निराकरण किया। सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि रोज निरंतर सभी वार्डों, घाट एवं मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने वार्ड वासियों से निवेदन किया है कि अपने वार्ड को स्वच्छ बनाए रखें। निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari), यश दुबे (Yash Dubey) उपस्थित रहे।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!