सीएमओ (CMO) ने किया ट्रेंचिंग ग्राउंड (Trenching grounds) और वार्डों का निरीक्षण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) में शहर को अव्वल बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार वार्डों में भ्रमण किया जा रहा है। वार्ड और गलियों में अधिकारी सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, साथ ही वार्ड जमादारों को सफाई व्यवस्था में कसावट लाने के निर्देश दिये जा रहे हैं।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) ने आज मंगलवार को प्रात: 7 बजे से वार्ड 9,8,6 का पैदल भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड के नागरिकों से वार्ड की सड़कों एवं नालियों की सफाई व्यवस्था पर फीड बैक लिया और सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएमओ पटले ने वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि व्यर्थ सड़क पर पानी न बहाएं, कूड़ा कचरा सड़कों एवं नालियों में न डालकर नगर पालिका (Nagarpalika) द्वारा चलाए जा रहे, स्वच्छता वाहनों में सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डालें।

02 1 1

जनवरी 2021 में शहर को नंबर वन बनाने में सहयोग प्रदान करें। सीएमओ श्रीमती पटले ने सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, सब इंजीनियर आदित्य पांडेय, सोनिका अग्रवाल, कमलकांत के साथ जिलवानी डंपिंग क्षेत्र जाकर वहां का निरीक्षण कर एफएसटीपी प्लांट, एमआरएफ सेंटर एवं नाडेप कंपोस्ट पिट का जायजा लिया। इस दौरान ट्रेंचिंग ग्राउंड पर रेकस्पीकर से भी बात की। इस दौरान उनको कबाड़ बीनते बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया और कहा कि मास्क और हैंड ग्लव्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!