सीएमओ ने की कार्यों की समीक्षा आरआई की वेतनवृद्धि रोकने निर्देश

सीएमओ ने की कार्यों की समीक्षा आरआई की वेतनवृद्धि रोकने निर्देश

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम् के अमृता सभाकक्ष में आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय ने नगर पालिका के समस्त विभाग प्रमुख, लिपिक, टाईमकीपर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

सर्वप्रथम कलेक्टर ने नगर पालिका की ली गई समीक्षा में वसूली का प्रतिशत 1.04 होने से अत्यंत नाराजी व्यक्त की। राजस्व विभाग के प्रभारी आरआई शेख अकबर की एक वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोके जाने एवं आगामी 30 दिवस में 30 प्रतिशत से अधिक वसूली करने के निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर के निर्देश पालन में श्री पाण्डेय ने शेख अकबर राजस्व निरीक्षक की 1 वेतनवृद्धि रोकी। राजस्व उप-निरीक्षक बृजेश सारवान एवं बसंत रावत के पास समस्त वार्डों का प्रभार होने से अपने-अपने प्रभार के वार्डों में वसूली न कराए जाने की स्थिति में 1-1 वेतनवृद्धि रोकी जाने एवं वार्ड प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षकों की अत्यंत अल्प वसूली एवं नगण्य वसूली होने पर उनके निलंबन एवं कार्य से बंद किए की कार्यवाही करते हुए निर्देशित किया।

यदि कलेक्टर महोदय के निर्देश उपरांत 30 दिवस में 30 प्रतिशत से अधिक वसूली नहीं की जाती है तो राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक/राजस्व उप-निरीक्षक/सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वसूलीकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही करते हुए वेतन रोके जाने, निलंबन एवं कार्य से बंद किए जाने की कार्यवाही की जाएगी इन विषयों पर भी निर्देश मोहर्रम से पूर्व दशहरा मैदान समतलीकरण, प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण-अप्रारंभ की स्थिति संख्या एवं संख्यावार गोसवारा सहित पूर्ण जानकारी, किन कारणों से आवास अपूर्ण हैं अथवा प्रारंभ नहीं किए जा सके हैं, आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अत्यधिक वर्षा, एवं बाढ़ की स्थिति में नगरीय क्षेत्र के 42 क्षतिगस्त मकानों को तोडऩे हेतु नोटिस जारी करने, एनयूएलएम पीएम स्वनिधि योजना स्वरोजगार हेतु 10, 20 एवं 50 हजार रुपए की राशि हितग्राहियों को प्रदान किए जाने हेतु शत प्रतिशत लाभ देने, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण तोडऩे एवं बलराम पाण्डे सहायक राजस्व निरीक्षक द्वारा अतिक्रमण करने वालों को टैक्स रसीद जारी करने के कारण निलंबन/कार्य से बंद करने के निर्देश दिये।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: