गहरे कुए के पानी पर तैर रहा था कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। समीप के ग्राम धाईं में एक घर के आंगन में बने कुए में जहरीला सर्प कोबरा तैरता देख घर के लोगों ने सर्प मित्र को खबर की। सर्पमित्र रोहित यादव तत्काल पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम धाईं से नयापुरा के राजा मेहरा ने खबर दी थी कि घर के आंगन में बने कुए में एक बड़ा सा सांप दिखाई दे रहा है। सूचना पर तत्काल सर्पमित्र रोहित यादव ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरु किया। पहले एक रस्सी में कुछ सूखी झाडिय़ां बांधी जिससे सांप उस पर बैठ जाए और उसे बाहर निकाल जा सके। कई बार की मेहनत के बाद आखिरकार सांप उक्त झाडिय़ों पर बैठा तो उसे रस्सी को बाहर खींचकर निकाल लिया गया। इस पूरी कवायद में करीब एक घंटे का वक्त लगा। इसके बाद सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!