धूपगढ़ पर किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार (Collective Surya Namaskar) एवं प्राणायाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

प्रदेश की सर्वोच्च चोटी धूपगढ़ (Dhupgarh) पर भी सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में उच्च अधिकारी साढा सीईओ पचमढ़ी (Sadha CEO Pachmarhi) रविप्रकाश नायक (Raviprakash Nayak), आयुष विभाग से डॉक्टर विजय (Dr. Vijay), शिक्षा विभाग के प्राचार्य पचमढ़ी, योग प्रशिक्षक संतोष यादव (Santosh Yadav) एवं पर्यटक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक उद्बोधन का प्रसारण आकाशवाणी से हुआ। इसके बाद मध्यप्रदेश गान (Madhya Pradesh Gaan) का गायन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!