होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के द्वितीय चरण का आज सभी 125 टीकाकरण केंद्रों पर शुभारंभ हुआ। कलेक्टर धनंजय सिंह ने टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर सिंह ने होशंगाबाद नगर स्थित टीकाकरण केंद्र नर्मदा महाविद्यालय, प्रताप नगर रसूलिया एवं हाउसिंग बोर्ड आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने केंद्रों पर सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से टीकाकरण कार्य जारी रखने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने नागरिकों से चर्चा कर उनके कोविड टीके के पहले और दूसरे डोज के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम होशंगाबाद फरहीन खान, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ उपस्थित रहे।