शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

  • – अधिकारियों को कार्यालयीन व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने की दी हिदायत
  • – न्यायालयीन प्रकरणों में लापरवाही पर सहकारिता के रीडर को नोटिस देने के निर्देश

नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम (Collector Narmadapuram) नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सबसे पहले कलेक्टर तहसील कार्यालय नर्मदापुरम पहुंचे उन्होंने यहां ग्रामीण और नगर तहसील के राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थित देखी।

उन्होंने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती की प्रकरणवार समीक्षा की। रीडर लॉगिन में लंबित आरसीएमएस प्रकरणों की भी स्थिति देखी। उन्होंने तहसीलदार नगर और ग्रामीण को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर उनका समय पर निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों में रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय (SDM Office) से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के संबंध में कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किए जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं का निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यालय में पशुओं की दवाईयों की उपलब्धता एवं वितरण, कर्मचारियों के रोस्टर रजिस्टर, सेवा पुस्तिका और लेखा संबंधी कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं और संबंधित लिपिक को निर्देशित किया कि कर्मचारियों के रोस्टर का नियमानुसार संधारण किया जाए ताकि आरक्षण प्रक्रिया का पालन करते हुए कर्मचारियों की भर्तियां की जा सकें। उन्होंने कार्यालय उपयुक्त सहकारिता का भी निरीक्षण कर सहकारिता संबंधी न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने और नोटिस जारी करने के बाद भी आवश्यक कार्यवाही नहीं करने पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 2 सप्ताह में प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर उपायुक्त सहकारिता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यालय उद्यानिकी विभाग का निरीक्षण कर अग्रिम समायोजन के प्रकरणों और सेवा संबंधी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय सामाजिक न्याय विभाग का भी निरीक्षण कर कार्यलायीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!