कलेक्टर ने जिला कोल्ड चैन कक्ष का निरीक्षण किया

Post by: Poonam Soni

बैतूल। जिले में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार 15 जनवरी को कलेक्टर राकेश सिंह (Collector Rakesh singh) द्वारा जिला कोल्ड चैन (Cold chain) कक्ष (डीवीएस) में वैक्सीन का निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय बैतूल के सत्र स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। श्री सिंह ने कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं 3 की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं कोविड-19 वैक्सीन के रखरखाव की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एमएल त्यागी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के धुर्वे, सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!