इटारसी । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) शुक्रवार को समरस्ता नगर इटारसी (Samarsta Nagar Itarsi) पहुंचे। उन्होंने यहां ओझा समुदाय के बीच पहुंचकर उन्हें अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजना और छात्रावास में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ओझा समुदाय के लोगों की समस्याएं भी गंभीरता से सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी पेयजल, भवन मरम्मत आदि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम, नगरपालिका एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को समरस्ता नगर( ओझा बस्ती) में तत्काल रूप से हर संभव सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ओझा समुदाय के बच्चों से आत्मीय चर्चा कर उन्हें खूब पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) का जीवन परिचय बताते हुए कहा कि डॉक्टर कलाम भी आपके जैसी ही संघर्षपूर्ण स्थिति से निकलकर न केवल महान वैज्ञानिक बने बल्कि देश के राष्ट्रपति भी बने। उन्होंने देश को परमाणु शक्ति से संपन्न राष्ट्र बनाया। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। कलेक्टर श्री सिंह के प्रेरक वचनों को सुनकर बच्चों में नए उत्साह का संचार हुआ और उन्होंने छात्रावास जाने के लिए सहर्ष स्वीकार किया। बच्चों ने कहा कि हम स्कूल जाकर अपने और अपने परिवार का जीवन बेहतर बनाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बच्चों का फॉर्म भरवा कर छात्रावास में दाखिला करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे (Pankaj Choure), एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी (Madan Raghuvanshi) , डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा समन्वयक श्रीमती नीता कोरी (Mrs. Neeta Kori), जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया (Lalit Kumar Dehria), सीएमओ नगर पालिका हेमेश्वरी पटेल (Hemeshwari Patle) तथा बाल कल्याणी समिति के सदस्य सुमन सिंह ,रुचि अग्निहोत्री सहित श्रम, शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।