होशंगाबाद। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई के अनुक्रम में 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) में जनसुनवाई मेंं कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Hoshangabad Neeraj Kumar Singh) ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में कुल 56 आवेदनों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में जनसमस्याओं के निराकरण के साथ ही विद्युत विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को लंबित आवेदनों के निराकरण रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में तहसील पिपरिया (Pipariya) निवासी दर्शन (Darshan) द्वारा 40 से 50 वर्षों से अधिक समय से निवास करने एवं जमीन पर काश्तकारी करने के कारण शासकीय पट्टा उक्त भूमि पर प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम रैसलपुर (Village Raisalpur) के अर्जुन मालवीय (Arjun Malviya) ने शासकीय छोटे घास की भूमि पर से कब्जा मुक्त कराने के लिए, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) की मंजू बाई (Manju Bai) ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह जनसुनवाई आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीरता से सुनवाई कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में वाजिब समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।