- सीएमओ को किया समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित
नर्मदापुरम। शनिवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने नर्मदा लोक कॉरिडोर की विस्तृत कार्ययोजना का अवलोकन किया। इस योजना के तहत प्रथम चरण में सेठानी घाट से पर्यटन घाट, कोरी घाट और हर्बल पार्क घाट के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य शुरू होने हैं। कलेक्टर ने संबंधित उपयंत्री को निर्देश दिए कि डीपीआर को तकनीकी स्वीकृति से पहले जिला स्तर की समिति के समक्ष रखा जाए।
कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा लोक कॉरिडोर परियोजना को समय पर पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों की निगरानी प्रभावी ढंग से की जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूरे किए जा सकें।
इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने राजघाट के विकास कार्य की डीपीआर का भी अवलोकन किया और इसके शीघ्र कार्यान्वयन के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने खोजनपुर में चल रहे लीगेसी वेस्ट प्रबंधन कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि संबंधित ठेकेदार से शीघ्र कार्य पूरा करवाया जाना सुनिश्चित करे उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में सीएमओ हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार देव शंकर धुर्वे, उपयंत्री आयुषी और प्रतीमा बेलिया उपस्थित थे।