– नुकसानी का सर्वे कर किसानों को शीघ्र राहत राशि देने निर्देश
– अग्रि से फसल प्रभावित किसानों को हरसंभव सहायता दी जाए
– कलेक्टर-एसपी ने किया शुक्करवाड़ा, गुडला, धानसी का भ्रमण
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) ने बुधवार को माखननगर (Makhannagar) के ग्राम शुक्करवाड़ा, गुड़ला एवं धानसी का भ्रमण कर आगजनी से हुई फसल नुकसानी का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने नरवाई में आग लगने से हुई फसल नुकसानी के सर्वे के लिए नियुक्त राजस्व (Revenue) एवं कृषि विभाग (Agriculture Department) के दल को व्यवस्थित ढंग से सर्वे (Surve) कर प्रभावित हुए किसानों को शीघ्र राहत राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें निशुल्क खाद्यान्न का भी वितरण किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने आगजनी से प्रभावित हुए किसानों से रूबरू चर्चा भी की। उन्होंने किसानों से कहा कि वे चिंता ना करें, उन्हें शासन प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने इन ग्रामों में नरवाई में आग लगने की भी जानकारी ली। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नरवाई में आग लगने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नरवाई में आग लगाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है बल्कि जनहानि की भी संभावना रहती है। नरवाई में आग लगाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही नरवाई जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में भी उन्हें जागरूक करें। इस दौरान एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती वंदना जाट, तहसीलदार माखन नगर दिलीप चौरसिया, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।