इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान (College Chalo Campaign) के माध्यम से सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों के प्रवेश को बढ़ाने एवं प्रदेश के सकल पंजीयन अनुपात के लक्ष्य को हासिल करने शासकीय एवं निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों से संपर्क कर कालेज में उपलब्ध पाठ्यक्रमों व ऑनलाइन (Online) प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी।
कालेज से रविन्द्र कुमार चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, श्रीमती पूनम साहू प्राध्यापकों ने भी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, संचालित पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति, उपलब्ध सुविधाओं व शासकीय हितग्राही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य ने सत्र 2021-22 में पंजीकृत 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं की सूची मोबाइल नंबर सहित प्रदान की गई।
कॉलेज चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं तक महाविद्यालय की समस्त जानकारी पहुंचाना व अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करना है। कॉलेज चलो अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेहरागांव, जुझारपुर, न्यूायार्ड, जमानी का दौरा किया।