सोर्स सेग्रीगेशन और प्लास्टिक प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाली कॉलोनियों का हो सम्मान

Post by: Rohit Nage

– प्रति सप्ताह नगर पालिका द्वारा जारी की जाएगी रैंकिंग
– कलेक्टर ने की स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा
नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) के सभाकक्ष में सभी नगरीय निकायों में की गई स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा की।कलेक्टर श्री सिंह ने निकायवार स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित बिंदुओं के अनुरूप की गई कार्यवाही की सभी सीएमओ (CMO) से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोर्स सेग्रीगेशन (Source Segregation)(गीला और सूखा कचरा अलग अलग) और प्लास्टिक (Plastic) प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाले कॉलोनियों को सम्मानित किया जाए। इस संबंध में सभी नगरीय निकाय प्रति सप्ताह रैंकिंग (Ranking) जारी करें, ताकि इन कॉलोनियों (Colonies) में स्वच्छता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निकायों में बड़े नाले नालियों की व्यवस्थित सफाई के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) की निरंतर मॉनिटरिंग (Monitoring) करने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए। उन्होंने कहा कि निकायों में निर्मित सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव एवं संचालन किया जाए। उन्होंने सभी सीएमओ को अपने अपने क्षेत्रों में राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी शहरों में ऐसे मकान जो निर्धारित मापदंडों के अनुरूप निर्मित नहीं हुए हैं उनके विरुद्ध कंपाउंडिंग (Compounding) प्रक्रिया के तहत चालानी कार्रवाई की जाए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मोहिनी शर्मा (Deputy Collector Mrs. Mohini Sharma) एवं सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!