भाजपा में किसी के आने-जाने से बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ेगा : कैलाश विजयवर्गीय

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि पार्टी में अनुशासन चलता है और किसी के आने-जाने से बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि हर जगह सुधार की गुंजाइश होती है, संगठन में भी सुधार की संभावना बनी रहती है, इसे तलाशना चाहिए। हम व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं हंै बल्कि एक विचारधारा के लिए काम करते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव आज नर्मदापुरम (Narmadapuram) में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मधुकरराव हर्णे (Former Minister Madhukarrao Harne) के निवास पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया (Media) से बातचीत की। कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा ही भाजपा को हर आएगी, वाले उनके बयान के विषय में कि इसे गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने यह कहा था कि कांग्रेस में दम नहीं कि भारतीय जनता पार्टी को हरा सके। यदि हमारा नुकसान होगा, तो हमारे ही कार्यकर्ता द्वारा होगा। इसलिए कार्यकर्ताओं की चिंता करने की जरूरत है।

श्री विजयवर्गीय कहा कि कोई भी पार्टी लगातार सत्ता में रहती है तो थोड़ी सहमति असहमति बनती है। हम एक विचारधारा के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशियों की समय सीमा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीतने की संभावना वाला प्रत्याशी भी देखा जाता है। २० से २५ प्रतिशत युवा नेताओं को अवसर मिले तो नए चेहरों का स्वागत होना चाहिए। इसे खिलाड़ी भावना से लेना चाहिए।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी (Film The Kerala Story) के विषय में कहा कि यह पहली बार ट्रू स्टोरी पर बनी है। उसके निर्माणकर्ताओं का दावा है कि उनके पास सारे तथ्य हैं। सत्य को झुठलाया नहीं जा सकता। आप कितनी भी निंदा करें। बजरंग दल (Bajrang Dal) के विषय में उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रवादी संगठन है, कभी कुछ हो जाता है तो उसे छोड़ कर देखना चाहिए। बजरंग दल ने हमेशा आतंकवाद का विरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!