नल-जल योजना का संचालन करेगी ग्रामीणों की समिति

Post by: Poonam Soni

रीतेश राठौर/केसला। ग्रामीणों द्वारा गठित समिति ग्राम केसला में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने नल-जल योजना का संचालन करेगी। गांव को प्लास्टिक और कचरा मुक्त पंचायत बनाने के लिए भी ग्रामीण काम करेंगे।
यह निर्णय आज गांधी जयंती के अवसर पर हुई ग्राम पंचायत केसला की ग्रामसभा में लिए और शपथ भी ली गई। आज दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत केसला में सरपंच दिनेश काजले(Sarpanch Dinesh Kajle) ने महात्मा गांधी की फोटो पर फूलमाला अर्पण कर ग्राम सभा का एजेंडा बिंदुवार रखा। ग्राम सभा के लिए निर्धारित स्थायी तथा स्थानीय कार्य सूची एजेंडा को शामिल करते हुए कोविड-19 के महामारी के नियमों का पालन करते हुए सह-सचिव अखिलेश नायक ने हाथों को सैनिटाइज किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।

सचिव वीर नारायण यादव(Secretary Veer Narayan Yadav) ने बताया कि नल-जल की समिति का गठन किया जाना है जो सभी की सहमति से किया जायेगा। समिति का गठन होने के बाद समिति के हैंड ओवर नल जल की व्यवस्था की जाएगी। इसका संचालन समिति द्वारा किया जाएगा। ग्राम सभा में गौशाला के विषय में भी महिलाओं द्वारा वार्तालाप की गई। ग्राम सभा में स्वास्थ्य विभाग से शालिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता राठौर, आशा कार्यकर्ता किरण श्रीवास, बैजंती मालवीय वार्ड मेंबर रूपेश मालवीय, सुधीर मिश्रा, राकेश मालवीय, सुदेश राठौर, टेकचंद राठौर अन्य पुरुष महिलाएं ग्राम सभा में शामिल हुए।

इन बिन्दुओं पर भी हुई चर्चा
– ग्राम सभा के आयोजन के दौरान जेंडर ,सुपोषण, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता
– प्लास्टिक, कचरा मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करन स्वच्छता अभियान प्रस्ताव अनुमोदन
– जल जीवन मिशन कार्ययोजना पर चर्चा।
– शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखी
– 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त राशि के कार्यों की जानकारी एवं राशि का उपयोग
– जीपीडीपी अंतर्गत किए कार्यों की सूची का अनुमोदन, आवश्यकता होने पर जीपीडीपी में संशोधन हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन।
– शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल जल योजना के रखरखाव की व्यवस्था के संबंध में चर्चा।
– सबकी योजना सबका विकास पर चर्चा।
– कोविड-19 के तहत शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्यवाही करना।
– अन्य विषय प्रधान की अनुमति से।

Leave a Comment

error: Content is protected !!