इटारसी। रोजगार युवाओं को स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल युवाओं के सपनों को नयी उड़ान देने और उनके भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसी अनुक्रम में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय इटारसी में 10 मई 2025 को रोजगार शिविर का आयोजन रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम ने किया। ट्राइडेंट ग्रुप बुदनी एवं एसआईएस पुणे कंपनियों ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए छात्र-छात्राओं को चयन की प्रक्रिया से अवगत कराया।
आयोजन में ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी से एचआर मनीष मिश्रा एवं एचआर राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा तथा एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर पुणे से भर्ती ऑफिसर आकाश परदेसी ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यशैली, व्यवस्था, पेमेंट्स, मापदंड, पदोन्नति एवं लाभ से अवगत कराया गया।
संस्था के प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष के लगभग 120 से अधिक विद्यार्थियों को इस आयोजन में कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड पुणे इंडिया ने संस्था के साथ एमओयू भी हस्ताक्षर किया है।