इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी. महाविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.बस्सा सत्यानारायण (सहायक प्राध्यापक) द्वारा किया गया। प्रोग्राम के तीसरे दिन प्राचार्य डाॅ.आर.के.तिवारी के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता डाॅ.मुकेश बडोले विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा.से.यो) बालक इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी। जिस में राष्ट्रीय सेवा योजना के विषिष्ठ उद्देश्य, सामाजिक दायित्व वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रचार प्रसार करना, प्राकृतिक आपदा के समय सहायता एवं नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव की जानकारियां समस्त विद्यार्थियों एवं नागरिकों को प्रदान की जिसमें मुख्य रूप से मुहं पर मास्क लगाना, दो गज की सामाजिक दूरी, एल्कोहल युक्त हेंड सेनेटाईजर का प्रयोग करना आदि जानकारियां आॅनलाइन दी। रा.से.यो बालिका इकाई की कार्यक्रम अधिकारी मीरा यादव ने ए,बी एवं सी प्रमाण पत्र वितरित किए।
यह दी जानकारी
प्राध्यापक डाॅ. मुकेश जोठे ने पुस्तकालय, ई लाइब्रेरी, डाॅ ओपी शर्मा ने स्टुडेेंट ट्रेकिंग एवं एलुमिनीमीट के कार्यों एवं दायित्व की जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस अवसर पर श्रुति सहायक प्राध्यापक प्रार्चाय डाॅ.आर.के.तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।