इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 सीपीई इटारसी (Kendriya Vidyalaya No. 2 CPE Itarsi) में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट/गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर 2022 (गाइड)(Bharat Scouts/Guides State Award Testing Camp) के दूसरे दिन आज 29 नवंबर 2022 को स्काउट/गाइड ध्वजारोहण (फ्लैग ब्रेक), विविध परीक्षणों के अंतर्गत लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा (बेस टेस्टिंग), गतिविधि आधारित परीक्षा एवं कैंप फायर का आयोजन किया।
विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राएं एवं अनुरक्षक शिक्षिकाएं इस कैंप का आनंद उठा रहे हैं और जीवन कौशल गतिविधियां सीख रही हैं। यह कैंप विद्यालय प्राचार्य एवं वैन्यू डायरेक्टर आरके रूद्र के मार्गदर्शन, एलओसी पुनीता गंगवार एलटी गाइड दिल्ली के निर्देशन में आयोजित हो रहा है।