शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, 1 से 7 फरवरी तक होंगे सम्मेलन

नर्मदापुरम। विधानसभा में हार के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने अपना पूरा ध्यान लोकसभा (Lok Sabha) चुनावों की रणनीति पर केन्द्रित किया है। भाजपा (BJP) जहां श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में है, वहीं कांग्रेस ने रणनीति पर काम शुरु कर दिया है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में होशंगाबाद-नरसिंहपुर (Hoshangabad-Narsinghpur) लोकसभा प्रभारी दीपक जोशी (Deepak Joshi) ने कांग्रेसियों की पाठशाला लगाकर उनको लोकसभा चुनावों के लिए काम करने प्रेरित किया और आगामी दिनों में कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया।

बैठक गीता मैरिज पैलेस नर्मदापुरम में हुई जिसमें विशेष रूप से होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा प्रभारी दीपक जोशी तथा विधानसभा प्रभारी पिपरिया (Pipariya) राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay), सोहागपुर (Sohagpur) महेश राजपूत (Mahesh Rajput), होशंगाबाद (Hoshangabad) संतोष मालवीय (Santosh Malviya) तथा सिवनीमालवा (Sivanimalwa) लक्ष्मीनारायण पवार (Lakshminarayan Pawar) विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में चारों विधानसभाओं के प्रत्याशी रहे पं गिरजाशंकर शर्मा, पुष्पराज पटेल, वीरेंद्र बेलवंशी तथा अजय पटेल भी उपस्थित रहे। लोकसभा प्रभारी दीपक जोशी ने अपने संबोधन में जिले के चारों विधानसभा के प्रभारी व कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता, ब्लॉक, नगर अध्यक्ष तथा उप ब्लाक अध्यक्ष को निर्देशित किया कि आप पहले जाकर विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर बैठके करें और समय निश्चित करके हमें 1 फरवरी से लेकर 7 फरवरी के बीच विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करना है। वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसियों से बैठक करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं को बैठक में समय पर उपस्थित होना चाहिए। कांग्रेस साथियों के संघर्ष में जिला कांग्रेस हर स्तर पर मैदान में साथ है। संचालन सूरज तिवारी तथा आभार राकेश शर्मा ने किया।

चारों विधानसभाओं से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता हाकम सिंह पटेल, सुधीर पटेल, रामेश्वर पटेल, सत्येंद्र फौजदार, कपिल फौजदार, राजेंद्र मुराड्या, राकेश दुबे, धर्मेंद्र तिवारी, अजय सैनी, राकेश शर्मा, मयूर जायसवाल, पंकज राठौर, बाबू चौधरी, फैजान खान, रघुनंदन शर्मा, मोहन झलिया, बीनू बुधौलिया, अजीत बिष्ट, महेश पांडे, प्रीतम रघुवंशी अनोखी राजोरिया, राधेश्याम पटेल, गोपाल कृष्ण शर्मा, मुकेश पटेल, आनंद रघुवंशी, अरुण गालर, गज्जू तिवारी, हेमू कश्यप, महेंद्र तिवारी, अमृतबिंदु डेरिया, विजय पटेल, अरुण तिवारी, विनोद निशानियां, कुलदीप रघुवंशी, गोपाल शर्मा, संध्या शाह, गायत्री मीणा, रफतजहां सिद्दीकी, कुसुम तोमर, स्वदेश शर्मा, शरद चौधरी, सुनील शुक्ला, गजेंद्र चौधरी, आलोक जायसवाल, संजय गिल्ला, देवेंद्र पटेल, भरत चौरे, दुर्गेश बेलवंशी, मनीष देवड़ा, रामशंकर सोनकर, रामबाबू अग्रवाल, राजेश राजपूत, राहुल दुबे, गोल्डी बैस, मयंक चौरे, नसीम खान, विजय मीना, वीरेन्द्र वीरू अग्रवाल, राहुल रघुवंशी, भोला कलोसिया, सौम्य दुबे आदि मौजूद रहे।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!