नर्मदापुरम। कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) मे कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत से हुई जीत का जश्न स्थानीय इंद्रा चौक (Indra Chowk) पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Late Indira Gandhi) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरक और आतिशबाज़ी के साथ मनाया। विजय जुलूस इंदिरा चौक से हलवाई चौक होते हुए सेठानी घाट (Sethani Ghat) पहुंचा जहां हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के साथ मा नर्मदा का पूजन कर विजय जुलूस समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीनू बुधोलिया, चन्द्रगोपाल मलैया, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, फैज़ान उल हक, सत्येंद्र फौज़दार, अनोखी राजोरिया, मीना वर्मा, कुलदीप राठौर, गुलाम मुस्तफ़ा, बबलू राठौर, विवेक श्रीवास्तव, अजय सैनी गुलाम हैदर, राजेंद्र दोहरे, रिज़वान खान, अक्षय दीक्षित, अमित खतरी, भूपेश थापक, शिवराज चंद्रोल, बलवीर चौहान, विक्की आर्या, सिद्धार्थ शर्मा, नीरज सैनी, मोहन वैद, कपिल यादव, रामगोपाल मालवीय, रोहन जैन, सत्यम तिवारी आदि उपस्थित रहे।