इटारसी। कांग्रेस ने नगर में बिजली की समस्या को लेकर आज विद्युत विभाग के अधिकारी से मुलाकात करके उपभोक्ताओं को हो रही समस्याओं से अवगत कराया और इन हालातों में सुधार करने की मांग की।
नगर में व्याप्त अघोषित बिजली कटौती से नगर के बिजली उपभोगताओं को आ रही समस्या के साथ ही बिजली कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों की उदासीनता एवं लचर रवैया के चलते जनता को हो रही परेशानियों के मद्देनजर आज इटारसी नगर कांंग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बिजली कंपनी के डीई एसके पांडे से मुलाकात की।
कांग्रेस नेताओं ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने जल्द समस्या के निराकरण के साथ ही जनता एवं आम लोगों से संवाद स्थापित कर समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, सर्वप्रीत भाटिया, गोल्डी बैस, गौरव चौधरी, प्रतीक मालवीय, सौम्य दुबे, हिमांशु बाबू अग्रवाल, प्रणीत मिश्रा, शम्मी जायसवाल उपस्थित थे।