---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

महंगाई के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने किया अनूठा प्रदर्शन

By
Last updated:
Follow Us

बिना सिलेंडर चूल्हे के नीचे आग जलाकर रोटी सेंकी

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो बैलगाड़ी से सफर किया

इटारसी। बढ़ती महंगाई पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ इटारसी कांग्रेस ने आज शाम यहां जयस्तंभ चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों का विरोध करते हुए रेस्ट हाउस चौराहे से जयस्तंभ चौक तक बैलगाड़ी के साथ यात्रा निकाली। जयस्तंभ पर बिना सिलेंडर के गैस चूल्हे के नीचे लकड़ी जलाकर रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध किया। इस दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस नेता अमित कापरे (Youth Congress leader Amit Kapre) ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 109 डॉलर प्रति बैरल थी तो उस वक्त 71 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा था। अब कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल है तो पेट्रोल करीब 100 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। रसोई गैस यानी एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर सहित सभी श्रेणियों में हुई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में कई परिवार ऐसे हैं, जो फिर से चूल्हे पर लौट आए हैं। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने कहा कि देश में कोरोना की मार के बाद आम आदमीं बेरोजग़ारी और महंगाई की दोहरी मार झेल रहा है। रसोई गैस के दाम पिछले 6 महीने में 140 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ चुके हैं। पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये के ऊपर है, खाने का तेल 200 रुपये लीटर है। ऐसे में आम आदमी बीजेपी सरकार से पूछ रहा है कि बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार महंगाई पर कोई लगाम क्यों नहीं लगा पा रही ?

congress01

महंगाई के विरोध में इस अनूठे प्रदर्शन में कांग्रेसी आरएमएस ऑफिस के सामने से बैलगाड़ी पर चढ़कर बाजार होते हुए जयस्तंभ पर पहुंचे जहां उन्होंने बिना सिलेंडर के गैस चूल्हे के नीचे आग जलाकर सांकेतिक रूप से रोटियां बनाई। प्रदर्शन चल ही रहा था कि अपने अजीबोगरीब प्रदर्शनों के लिए पहचाने जाने वाले कापरे छाती पर अंधभक्त वाली पट्टी लगाकर अचानक तख्ती लेकर बीच मे बैठ गए। तख्ती पर लिखा था कि ‘पत्थर खा कर जी लूंगा पर वोट तो मोदी को ही दूंगा। इसके माध्यम से उन्होंने भाजपा समर्थकों पर तंज कसा। इस दौरान पूर्व ग्रह उप मंत्री मध्य प्रदेश शासन विजय दुबे काकू भाई (Vijay Dubey Kaku Bhai) नेे कहा कि पिछले सात सालों में हर जरूरी चीजों की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दाल, सब्जी, चीनी जैसी जरूरी सामानों की कीमतें इस दौरान तेजी से बढ़ी हैं। विकास के नाम पर चलकर सत्ता में पहुंची मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन सरकार ने जमकर मंहगाई बढ़ाई है। नतीजा यह हुआ कि अब तक खाने के तेल, पेट्रोल, डीजल, गैस और दूध के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। यह सभी आम लोगों से सीधे जुड़ी हुई चीजें हैं। यह तब हुआ है, जब लोग दुनिया की भयंकर बीमारी कोरोना से अपनी दो जून की रोटी चलाने के लिए मजबूर हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के उपाध्यक्ष शेष मेहरा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस का खेल ध्यान से समझिए एक ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम होते जा रहे हैं, वहीं भाजपा सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।

अब तो पेट्रोल व डीजल के दाम देश में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जिसका सीधा असर किसान, आम जनता व ट्रांसपोर्टरों पर पड़ रहा है और महंगाई चरम पर पहुंच गई है।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से इस आयोजन के मूर्त रूप देने वाले ग्राम पंचायत मेहरागांव के पूर्व पंच और युवा कांग्रेस नेता शेख फारुख, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन झालिया, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मयूर जायसवाल, प्रवीण गांधी, अजय मिश्रा, गुफरान अंसारी, शेष मेहरा,  संतोष गुरयानी, मुकेश गांधी, संजय दुबे, शेलेन्द्र पाली, राकेश चन्देले, मुन्ना सिद्दीकी, अवध पांडे, नवल पटेल, राहुल भाट, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जय जुनानिया, केशव शर्मा, अरमान छाबड़ा, अमल सरकार, युवराज चौधरी, बबलू बस्तवार, श्याम तिवारी, राहुल वर्मा, विकास बडग़ुजऱ, शिवम् डगोर, इंदर पूर्वी, सत्यम मैना, सन्नी मैना, राकेश मिर्धा, प्रदीप पाटोदिया, ललित मौर्य, लोकेश भगोरिया, गौतम सोलंकी, अमित गुप्ता, राहुल दुबे, प्रसंग पटेल, संजय धर, राहुल दुबे, रामशंकर सोनकर, सोनू बकोरिया, कन्हैयालाल वामने, गुड्डू रैकवार, नीरज राठौर, मुकेश शर्मा पिंकी, पवन शर्मा, गोल्डी बेस, सौम्य दुवे, शुभम कुशवाहा, मयंक चौरे उपस्थित थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.