नर्मदापुरम। जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों को भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, किसान वेयरहाउस के सामने अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर तीन-चार दिन से खड़े हैं जिनकी समय पर खरीदी नहीं हो रही।
समिति प्रबंधक वेयर हाउस के अंदर खरीदी करना चाहते हैं जबकि वेयरहाउस वाले बाहर खरीदी करने का दबाव बना रहे हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी ने नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा किसान अपना उपार्जन लेकर वेयरहाउस पहुंचा है, जहां सहकारी समिति और वेयरहाउस के साथ एलटीसी कंपनी के कर्मचारियों के साथ सही समय पर किसानों का उपार्जन नहीं तौला जा रहा है।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा भारी संख्या में किसान वेयर हाउस के सामने डेरा जमाए बैठे हैं और कड़कड़ाती ठंड में उन्हें खुले आसमान के नीचे रातें गुजारना पड़ रही हैं। प्रदेश युवक कांग्रेस प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा किसानों की उपज निश्चित तिथि पर खरीदी जावे जिससे किसानों को तीन-चार दिन इंतजार ना करना पड़े। जिला कांग्रेस सचिव राजेश सिंह राठौर बबलू ने कहा किसानों को सहकारी समिति की खरीदी केंद्रों पर खरीदी का आदेश जारी करने की कृपा करें। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष तोमर ने कहा उपार्जन की जांच खरीदी पूर्व करवाना सुनिश्चित करें।
किसान नेता कपिल यादव ने कहा किसानों को उपार्जन का मूल निश्चित समय में प्राप्त होना चाहिए। आरटीआई जिलाध्यक्ष मोहन बैरागी ने कहा स्लाट बुक करने में आ रही परेशानियों को तत्काल दूर किया जाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वर्मा ने कहा प्रशासन को किसानों से जल्दी तुलाई के लिए तुलाई करता अन्य संबंधित व्यक्तियों द्वारा पैसे की मांग की जाती है जिस पर कड़ाई से रोक लगाई जानी चाहिए।
कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी , शिवमंगल सिंह चौहान, उमाशंकर यादव मुन्ना, अक्षय दीक्षित, विजेंदर राजपूत, मोहन वैद्य, रिज़वान ख़ान, राजेश चौहान, रेहान मिर्जा, गोविन्द रघुवंशी, कृष्णा चौहान, विक्की आर्य, बलवीर चौहान, जागेश यादव, राजू राजोरिया, अंकित दुबे, उदय ठाकुर, बबलेश पटेल, सोहेल खान, नेमी चन्द्र धुर्वे, अनुराग रायचंदानी, अमन ठाकुर आदि बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसी शमिल थे।