इटारसी। जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee), नर्मदापुरम (Narmadapuram) कांग्रेस प्रंचायतीराज प्रकोष्ठ नर्मदापुरम के अध्यक्ष पदम सिंह मीणा ने इटारसी (Itarsi) के भगतसिंह नगर (Bhagat Singh Nagar) नाला मोहल्ला निवासी यशवंत सोनू बकोरिया को संगठन का इटारसी नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री बकोरिया से संगठन ने उम्मीद की है कि वे कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।