इटारसी/तवानगर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) के तवानगर (Tavanagar) दौरे के समय यहां के सरपंच शिवनारायण धुर्वे (Shivnarayan Dhurve) ने अपने कई समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दर्शन सिंह चौधरी और विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) ने पार्टी का गमछा गले में डालकर उनको सदस्यता दिलायी और स्वागत किया।
इस दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्री चौधरी ने उनको जिताने के साथ ही देश में पुन: मोदी सरकार बनाने का आग्रह किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुशील बरकड़े, मंडल महामंत्री जगदीश बावरिया, प्रमेश मालवीय, छिंदवाड़ा चुनाव सह प्रभारी अशोक साहू, मृगेंद्र मंडलोई, हरजिंदर सिंह सलूजा, राजेंद्र बाजपेई, रीतासिंह ठाकुर, विनोद केवट, भूपेश साहू अधिवक्ता, हरिप्रसाद, हजारीलाल, बाबूलाल और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, तवानगर और आसपास के गांव के मतदाता उपस्थित थे।