इटारसी। पिछले दिनों प्रदेश के मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी के विरोध में पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने विरोध प्रदर्शन किया और मंत्री के पुतले जलाये।
इटारसी के जय स्तंभ चौक पर यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष गजानंद तिवारी की उपस्थिति में पुतला दहन किया। महिला सेवा दल जिलाध्यक्ष नेहा चावरे के नेतृत्व में पुतले की चप्पलों से महिलाओं ने पिटाई की। विजय शाह के साथ इस्तीफे या बर्खास्तगी की मांग करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की गई।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवाकांत पांडे, राजकुमार केलु उपाध्याय, मयूर जयसवाल, प्रशांत श्रीवास, पंकज राठौर, माधवी मिश्रा, सीमा भदौरिया, प्रीति यादव, निखत गोलंदाज, मोहन झलिया, अशोक जैन, एनएस चौहान, अजय मिश्रा, रमजान, सुरेन्द्र पाल भाटिया, एसपी पांडे, भरत राजपूत, लाली सलूजा, जयप्रकाश अग्रवाल, संतोष गुरयानी, मुन्ना सिद्दीकी, जमील अहमद, अमित कापरे, अनिल सोनकिया, पप्पी शर्मा, अनिल रैकवार, बबलू बस्तवार, शरद बामने, राम शंकर सोनकर, सोनू बकोरिया, राहुल वर्मा, सौम्य दुबे, गोल्डी चौधरी, गोल्डी बेस, नीलेश मालोनिया के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।