---Advertisement---

कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ेगी, सरकार से जनता नाराज : दिग्विजय

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और वर्तमान राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) अब एक होकर चुनाव लड़ेगी, जनता मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Singh Government) से नाराज है। भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है, जमीनों पर कब्जे, मठ-मंदिरों पर कब्जे और धर्म के नाम पर वोट मांगने जैसी चीजों से जनता के बीच सरकार के प्रति नाराजी है। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और इस बार 135 सीटें मध्यप्रदेश में कांग्रेस लाकर सरकार बनायेगी।

यहां अपने इटारसी (Itarsi) दौरे के दौरान दिविग्जय सिंह ने कहा कि उनको और रामेश्वर नीखरा (Rameshwar Neekhra) को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है कि जो सीटें पिछले कई वर्षों से कांग्रेस हार रही है, उनकी समीक्षा करके सीटें जीतने के लिए पार्टी को तैयार करें। आज का दौरा उसी प्रक्रिया का अंग है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं, चंदा वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, जबकि कांग्रेसियों पर कार्रवाई की जा रही है। हमारे पुराने साथियों के यहां पिछले दिनों आयकर के छापे डाले गये, उनको भाजपा का काम करने के लिए डराया गया, हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद नीखरा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष माणक अग्रवाल (State Congress Vice President Manak Aggarwa), पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा (Former MLA Savita Dewan Sharma), वरिष्ठ नेता गुड्डन पांडेय (Senior Leader Guddan Pandey), जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल (District President Pushparaj Patel), प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय (Spokesperson Rajkumar Kelu Upadhyay) सहित अनेक कांग्रेस मौजूद रहे।

गौसेवा नहीं वसूली करते हैं

भाजपा, बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद की गौसेवा पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये लोग गौ सेवा का केवल दिखावा करते हैं, मवेशियों से भरे ट्रकों से वसूली की जाती है। हमने अपने कार्यकाल में गौ सेवा आयोग बनाया था, इन्होंने उसे समापत कर दिया। गौ शालाओं की जमीनों की नीलामी की गई, कई जगह जमीनें हथिया ली गयीं, यह उनका जुनून है। मठ मंदिरों पर कब्जा किया जा रहा है, पूरे प्रदेश में प्रायवेट लिमिटेड कंपनी चला रहे हैं।

कांग्रेसी ही होगा प्रत्याशी

आयातित प्रत्याशी के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि केवल पिछले वर्ष सरताज सिंह की टिकट को छोड़ दें तो यहां से हमेशा कांग्रेसी को ही टिकट मिला है। इस बार ऐसा नहीं होगा। कांग्रेस की जीत के सवाल पर बोले कि जनता भाजपा से नाराज है और हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं, निश्चित तौर पर हम इस बार पुन: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।

प्रत्याशी पार्टी तय करती है

जब उनसे पूछा कि क्या इस बार नया चेहरा होगा या पुराने पर ही पार्टी दांव लगाएगी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्याशी पार्टी तय करती है, हम तो इतना जानते हैं, प्रत्याशी कोई हो, पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी। प्रत्याशी जल्द घोषित होगा या नहीं, इस सवाल पर बोले कि मैं तो इसी पक्ष में हूं कि प्रत्याशी जल्दी घोषित हो।

खरीद-फरोख्त करती है भाजपा

नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इस सवाल पर सीखा जवाब देने से बचते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि खरीद फरोख्त खत्म करने के लिए ही हम डायरेक्ट चुनाव के पक्ष में थे। हमारा मानना है कि लोकल के चुनाव भी पार्टी आधारित होना चाहिए। लोकल में भी दल-बदल कानून लाया जाना चाहिए, जो पार्टी से दगा करे, छह वर्ष के लिए उसे निष्कासित किया जाना चाहिए। हमारी सरकार आने पर हम डायरेक्ट चुनाव कराएंगे।

हम धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगते

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगते, जबकि प्रधानमंत्री तो धर्म को आगे करके ही वोट मांगते हैं। कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) में भी बजरंगवली से बजरंग दल (Bajrang Dal ) की तुलना करके उन्होंने भगवान का अपमान किया है, लेकिन कर्नाटक की जनता ने भाजपा को बता दिया है कि अब धर्म के नाम पर राजनीति चलने वाली नहीं है। जनता विकास के लिए वोट देती है।

लाड़ली बहना हमारी नकल

पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज सिंह की लाड़ली बहना योजना हमारी पार्टी की योजना की नकल है। 2019 में हमने लोकसभा चुनाव में घोषणा की थी कि सरकार बनी तो हम छह हजार रुपए साल देंगे। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) में हमारी सरकार पंद्रह सौ रुपए माहवार दे रही है और कर्नाटक में दो हजार रुपए माह देने की तैयारी है।

ये भी बोले दिग्विजय

  • भाजपा ने खरीद-फरोख्त करके हमारी सरकारी गिरा दी। हमने किसानों का कर्ज माफ किया और उनके हित में कई योजना लाए जो इन्होंने बंद कर दी।
  • किसानों को किफायती बिजली, आम जनता को सौ यूनिट तक सौ रुपए में बिजली, आदिवासियों को वनाधिकार के पट्टे दिये। भाजपा आदिवासियों के अधिकार छीन रही है।
  • लड़ाई भाजपा और कांगे्रस के बीच है, शेष दल तो केवल वोट बांटने के लिए है, जो चाहते हैं कि किसी भी तरह से कांग्रेस को सत्ता से दूर रखा जाए।
  • हमसे पूछते हैं, डेढ़ वर्ष में हमने क्या किया, शिवराज नहीं बताते हैं कि पिछले बीस सालों में उन्होंने क्या किया। चुनाव के वक्त बहनों की याद आ गयी।
    -हमने तवा में आदिवासियों और स्थानीय रहवासियों को मछली मारने का अधिकार दिया, इन्होंने उसे बंद करके ठेकेदारों को मछली मारने का अधिकार दे दिया।
  • हम सरकार में आये तो व्यापमं, भ्रष्टाचार, मिलावटखोरी सहित अन्य भ्रष्टाचार की जांच करायेंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.