बुदनी विधानसभा चुनाव प्रचार में शामिल हुए नर्मदापुरम जिले के कांग्रेसी

Post by: Rohit Nage

Congressmen from Narmadapuram district joined the Budni Assembly election campaign.

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा शाहगंज क्षेत्र दौरे में बुदनी विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज ब्लॉक में गादर मंडलम के खोहा और आमोन सेक्टर में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के साथ ग्राम सत्रामऊ, खोहा, मुरारी, गादर, आमोंन में जनसंपर्क किया।

इस दौरान नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व आमोन सेक्टर प्रभारी शिवाकांत पाण्डे गुड्डन, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव व खोहा सेक्टर प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय की अगुवाई में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रगोपाल मलैया, कांग्रेस नेता हरगोविंद पुरबिया, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश बेमन, कांग्रेस नेता ओम सेन, पूर्व पार्षद नरेश चौहान, इरशाद अहमद मुन्ना सिद्दीकी, पार्षद दिलीप गोस्वामी, जलज शर्मा, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह सोलंकी, संतोष तोमर, अभिषेक पटेल, पूर्व जनपद सदस्य प्रहलाद आठनेरे, चंद्रकांत बहारे, सिवनी मालवा नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा, डोलरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास सिंह पवार, राहुल दुबे, आकाश दार गोल्डी, रामशंकर सोनकर, अमृतबिंदु डेरिया, गोकुल पटेल, शैलेन्द्र गोयल, अनिल रैकवार, अनिल चौरे, चंद्रशेखर राजपूत, दीप छाबड़ा, चिंकू कमलेश साहू, प्रमोद पटेल, आसिफ राइन, असलम खान, एजाज राइन, उमेश तिवारी, विकास सिंह राजपूत, दिनेश मासाब, अली अकबर, सुमित डेरिया सहित अन्य कांग्रेस साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!