- गांधी सभा भवन ट्रस्ट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होना थे, लेकिन बाहर के लोग जमे हैं
- गांधी सभा भवन की भूमि कांग्रेस को दी थी, आखिर यह तो चतुर्वेदी परिवार ने माना
- जिला एवं नगर कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान ट्रैक्टर रैली की रूपरेखा बतायी
- इटारसी से प्रारंभ होगी 13 सितंबर को ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) 13 सितंबर को प्रदेश स्तरीय किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। यह रैली इटारसी (Itarsi) से प्रारंभ होकर नर्मदापुरम (Narmadapuram) तक जाएगी। रैली में 150 ट्रैक्टर और सैंकड़ों किसानों के शामिल होने की बात कांग्रेस (Congress) ने आज यहां एक निजी रेस्टॉरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इसके बाद प्रदेश में कई जगह इस तरह की रैलियां आयोजित की जाएंगी।
पत्रकार वार्ता में वर्तमान में ज्वलंत मुद्दा गांधी सभा भवन (Gandhi Sabha Bhawan) के हक का भी उठा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय (Shivakant Pandey) ने कहा कि इस विषय को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया (Social Media) का विषय बना रखा है, जिन लोगों को गांधी सभा भवन के इतिहास के विषय में कुछ नहीं मालूम है, वे लोग सोशल मीडिया पर मुंह चला रहे हैं और कुछ भी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधी सभा भवन के ट्रस्ट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के लोगों को रहना चाहिए मगर यहां तो बाहर के लोग पद पर जमे हुए हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि हमारी चतुर्वेदी परिवार से बात चल रही है कि वे कांग्रेस पार्टी को भवन सौंप दें क्योंकि कांग्रेस का इस भवन पर पहला अधिकार बनता है। कुछ लोग उसे खुर्द बुर्द करना चाहते हैं। श्री पांडे ने नरसिंहपुर (Narsinghpur) के भवन का उदाहरण देते हुए बताया कि अजय श्यामसुंदर मुश्रान (Ajay Shyamsundar Mushran) के बाद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने पार्टी हित में भवन कांग्रेस को सौंप दिया है, चतुर्वेदी परिवार को भी ऐसा ही करना चाहिए।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal) ने कहा कि इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह विशेष तौर पर शामिल होने आ रहे हैं। रैली से पहले जो आमसभा होगी उसमे जिलास्तर के मुद्दों पर आवाज उठाई जायेगी।
कांग्रेस पार्षदों पर कार्रवाई के मुद्दे पर कहा प्रमाण नहीं
इटारसी के नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस को धोखा देकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने वाले पार्षदों से जुड़े सवाल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डन पांडे ने कहा कि हमारे सभी पार्षद कांग्रेस के साथ हैं। पब्लिक डोमेन में जो बातें की गई हैं, उनका कोई प्रमाण नहीं है। जब तक प्रमाण नहीं हो तब तक किसी को दोषी नहीं मान सकते और न कार्रवाई कर सकते हैं। अगर मीडिया हमें प्रमाण उपलब्ध करा दे तो हम बताएंगे कि संगठन क्या कर सकता है।
नगर अध्यक्ष बोले कैसे पहचान करें
नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस पार्षदों से जुड़े सवाल पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने भी कहा कि नपा चुनाव में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम किसे दोष दें। उन चेहरों को हम कैसे आइडेंटिफाई करें कि कौन कांग्रेस के साथ खड़ा रहा और किसने संगठन के साथ छल किया। हमारे पास ऐसा कोई प्रमाण आज तक सामने ही नहीं आया जो ये साबित कर पाता कि अमुक पार्षद ने पार्टी के साथ धोखा किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम सेन, पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया, अमोल उपाध्याय, गोल्डी बेस, प्रतीक मालवीय, सौम्या दुबे, चिंपू भाटिया, हिमांशु बाबू अग्रवाल, गोपाल नामदेव सहित अन्य लोग मौजूद थे।