इटारसी। शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल में आज 19 और 20 अप्रैल को होने जा रही, राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर (क्लासिक) पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में, जिला नर्मदापुरम/इटारसी से, जिला सचिव जगदीश जुनानिया एवं टीम मैनेजर, मनोज बामने के नेतृत्व में टीम का चयन किया है।
चयनित सब-जूनियर, जूनियर (बालक), प्रतियोगी अश्विन कटारे, हिमांशु पटेल, कुशाग्र सराठे, शुभम साहू, अनिरुद्ध मालवीय, आदर्श चौरे, पृथ्वीसिंह भदौरिया प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज सुबह 06 बजे भोपाल रवाना हुए। सभी चयनित खिलाडिय़ों को समस्त जिम संचालक, कोच, खिलाड़ी एवं नगरवासियों ने शुभकामना एवं बधाई दी।