संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी 25 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे

Post by: Rohit Nage

Contract health officer employees will be on mass leave on 25th

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों को संविदा नीति 2023 का पूर्ण लाभ दिए जाने, आयुष्मान कार्ड जारी करने एवं वेतन विसंगति के संबंध में संविदा स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी 25 नवंबर 2024 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

इस दिन बड़ी संख्या में संविदा एनएचएम कर्मचारी उपमुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के आवास पर भोपाल जाकर ज्ञापन प्रेषित करेंगे। जिले से लगभग 674 संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उक्त दिवस को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस आशय का पत्र उन्होंने विभाग को दिया है। साथ ही सामूहिक अवकाश पत्र प्रेषित करते हुए निवेदन है किया है कि उक्त दिवस में कोई घटना दुर्घटना होती है, तो उसके लिए समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

error: Content is protected !!