इटारसी। नगर पालिका (Municipality) द्वारा सीएमओ (CMO) के नेतृत्व में चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) के अंतर्गत संपत्ति विरुपण की कार्रवाई की जा रही है। हर वार्ड से आपत्तिजनक बैनर-पोस्टर उतारे जा रहे हैं। ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान वार्ड (Ward) क्रमांक 19 में विवाद हो गया। कांग्रेस (Congress) ने कहा कि सीएमओ ने हमारी प्रत्याशी को डराया और बैनर पोस्टर (Banner-Poster) फाड़े हैं। हालांकि सीएमओ का कहना है कि ऐसी कोई गतिविधि नहीं की गई है, हमारे साथ नगर पालिका के अन्य अधिकारी भी थे। मामले को दूसरी तरफ मोड़ा जा रहा है।
कांग्रेस ने आज रिटर्निंग आफिसर (Returning Officer) और एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर कहा है कि सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने उनकी प्रत्याशी निकिता इरपाचे के चुनाव कार्यालय में जाकर पोस्टर-बैनर उतरवाये और धमकी दी। निकिता इरपाचे के निर्वाचन अभिकर्ता देवी मालवीय ने भी थाना प्रभारी इटारसी (Station House Officer Itarsi) के नाम एक शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संतोष गुरयानी, वरिष्ठ नेता अशोक जैन, राम मोहन मलैया, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल, किसान नेता विजय चौधरी बाबू, अमोल उपाध्याय, अधिवक्ता बलदेव सोलंकी, वरिष्ठ नेता अजय मिश्रा, सेवादल प्रदेश यंग बिग्रेड से गजानन तिवारी, खेल प्रकोष्ठ से रामशंकर सोनकर, गोल्डी बैस सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इनका कहना है…
जिस तरह से बताया जा रहा है, ऐसी कोई भी गतिविधि वहां नहीं हुई। वहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कुछ पोस्टर में लिखे शब्दों पर आपत्ति लेकर हटाने को कहा था, वे कार्यकर्ता मान भी गये थे। पता नहीं क्यों मामले की दिशा बदली जा रही है। संपत्ति विरुपण की कार्रवाई हर वार्ड में की जा रही है, सभी दलों के ऐसे बैनर-पोस्टर हटाये जा रहे हैं, जिनसे आचार संहिता का उल्लंघन होता है।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ