इटारसी। जिले में कोरोना संक्रमित(Corona Infaction) मरीजों(Patients) की संख्या लगातार बढ रही है। शुक्रवार को फिर 29 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव(Report positive) आई है। जिनमें इटारसी, होशंगाबाद, सिवनीमालवा शामिल हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) से मिली जानकारी के अनुसार आज 29 पाॅजिटिव मरीज सामने आए है। जिनमें इटारसी के 26, होशंगाबाद के 2 और अन्य गांव से एक मरीज कोरोना पाॅजिटिव(Corona positive) मिला है। इसके साथ ही शुक्रवार को 72 सैंपल लिए गए है।
यहां मिले मरीज
गांधी नगर इटारसी में 6, न्यास काॅलोनी होशंगाबाद में 2, दीवान कॉलोनी में 2, दशमेश कॉलोनी में 2, सोनासावारी नाका में 3, मालवीय गंज में तीन मिले। वहीं न्यास कॉलोनी इटारसी, 12 बंगला इटारसी, माहेश्वरी कॉलोनी, बूढ़ी माता मंदिर, पलकमती नगर, नाला मोहल्ला, समोन पंचायत, पहली लाइन, गरीबी लाइन, सिंधी काॅलोनी में एक.एक कोरोना मरीज मिले हैं।
नपा ने किया सैनिटाइज
कोरोना को देखते हुए नपा द्वारा शुक्रवार को न्यास काॅलोनी, कमला नेहरू स्कूल के पास सहित चयनित काॅलोनी व न्यू कंटेनमेंट जोन मेें सैनिटाइजर का छिडकाव किया गया।
यह बनें कटेंनमेंट जोन
शुक्रवार को सिंधी कॉलोनी, देशबंधु पुरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंद्रानगर न्यू यार्ड, चुस्तिया नगर, नाला मोहल्ला, पत्ती बाजार, पलकमती नगर, फेस.टू कावेरी स्टेट, न्यास कॉलोनी, दीवान कॉलोनी, आजाद नगर न्यू यार्ड, गोकुलधाम कॉलोनी, तीसरी लाइन, इंद्रा कॉलोनी, ऑर्डिनेंस फेक्ट्री, आवाम नगर, भगत सिंह नगर, महर्षि नगर, सतपुडा काॅलोनी, मेहरागांव, सुखतवा, ग्राम भरगदा, बेलावाडा, मेहरागांव में कंटेनमेंट जोन बनाए गए।