परिषद में अभी नहीं आएगा किराया वृद्धि और रजिस्ट्री प्रक्रिया का प्रस्ताव

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Council will not yet propose fare increase and registration process
  • – संयुक्त व्यापार महासंगठन से बैठक के बाद नपाध्यक्ष ने दिया आश्वासन
  • – विधायक बोले सेल के मालिक कहां से आए, कौन हैं, किसी को पता नहीं

इटारसी। नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 20 हटाया जाएगा। आज रेस्ट हाउस में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) के साथ संयुक्त व्यापार महासंगठन की बैठक में व्यापारियों की मांग मान ली गई है। इससे पूर्व संयुक्त व्यापार महासंघ ने भी विधायक और नपाध्यक्ष को इस आशय का ज्ञापन दिया था। नपाध्यक्ष ने नपा के स्वामित्व की दुकानों की किराया वृद्धि के प्रस्ताव क्रमांक 20 को अभी स्थगित रखने का विश्वास दिलाया। 15 दिन बाद महासंगठन के साथ बैठक कर परस्पर सहमति से कोई निर्णय लेने के बाद ही उसे परिषद की आगामी बैठक में रखने का वादा किया। वहीं महासंगठन की मांग पर दुकानों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को भी स्थगित करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में महा संगठन के करीब 200 सदस्य कक्ष के अंदर व बाहर उपस्थित थे। महासंगठन के मांग पत्र का वाचन संरक्षक चन्द्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Aggarwal) ने किया। विधायक व नपा अध्यक्ष को अध्यक्ष मुकेश जैन (Mukesh Jain), संयोजक धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani), सचिव हरीश अग्रवाल (Harish Aggarwal) , कोषाध्यक्ष विक्रांत बड़कुर (Vikrant Barkur), संरक्षक कैलाश शर्मा (Kailash Sharma) ने दिया, जिस पर करीब 600 दुकानदारों के हस्ताक्षर थे। सफाई शुल्क जो 15 रुपए प्रतिदिन प्रस्तावित है, पर 5 रुपए प्रति दुकान करने पर सहमति बनी। कृषि उपज मंडी में किसानों को 2 लाख रुपए से कम राशि का भुगतान नगद न होने पर विधायक डा शर्मा ने कहा कि इसके समाधान हेतु महासंगठन के तत्वावधान में मंडी व्यापारियों से अलग से एक बैठक करेंगे।

बाजार क्षेत्र में पार्किंग समस्या के समाधान पर दोनों नेताओं ने जल्द ही एक बड़ी पार्किंग बनाकर चालू करने का भरोसा दिलाया, जिस हेतु प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजने की जानकारी भी दी और जल्द इस पर काम शुरू करने का भरोसा दिया। हाथठेले वालों पर ये बोले विधायक हाथ ठेले वालों को शहर में रहना है तो सड़कों से, बाजार क्षेत्र से हटाने ही होंगे अपने ठेले। विधायक डॉ. शर्मा ने महासंगठन को भरोसा दिलाया कि वे हर हाल में सड़कों पर से, बाजार क्षेत्र में हाथ ठेले वाले दुकानदारों को नपा द्वारा तय स्थान पर भेजने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने सेल की बड़ी-बड़ी दुकानों से इटारसी के दुकानदारों को हो रही हानि की महासंगठन की चिंता पर कहा कि मैंने पुलिस प्रशासन, जीएसटी, सीबीआई, आईबी आदि के उच्च स्तर पर इनकी शिकायतें की हैं। अब हम सबको मिलकर इनके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। जिन लोगों ने उन सेल वालों को अपनी दुकानें / स्थान किराए पर दिए हैं, उनको भी नगर के व्यापारिक हित में, जनहित में इनको हटा देना चाहिए। क्योंकि इनका बैक ग्राउंड क्या है, कोई नहीं जानता, इनके पास न तो जीएसटी नंबर है, न ही कोई प्रामाणिक पहचान पत्र है। ये कहां से आए हैं, पता नहीं, अत: उनका शहर में रहकर इस तरह व्यापार करना खतरनाक हो सकता है।

विधायक ने महासंगठन से कहा कि वह भी दुकानदारों का अतिक्रमण स्वैच्छा से हटवाएं ताकि व्यापार बढ़ सके, ग्राहकों के लिए आने जाने की, उनकी टू व्हीलर खड़ी करने की जगह बन सके, आने जाने में उनको सुविधा हो। जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी और महासंगठन की मांगों का खुलकर समर्थन किया। अंत में विधायक व नपाध्यक्ष का आभार प्रदर्शन महासंगठन के संरक्षक चन्द्रकान्त अग्रवाल ने व्यक्त किया। महासंगठन के संयोजक धर्मदास मिहानी ने सभी साथी व्यापारियों का उनकी एकजुटता के लिए आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!