होशंगाबाद। जिले में बुधवार 16 जून को 8567 नागरिकों का टीकाकरण किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ (District Immunization Officer Dr Nalini) ने बताया कि प्रतिदिन उच्च जोखिम वाले समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है। नागरिक टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 16 जून को जिले की 49 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कोविड 19 टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 8567 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया। इनमें होशंगाबाद में 1824, बाबई में 444, व डोलरिया में 1044, इटारसी में 1337, सिवनी मालवा में 1070, पिपरिया में 917, सोहागपुर में 760, केसला में 771 एवं बनखेड़ी में 400 हितग्राहियों को कोविड का टीका लगाया।
कल 11 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
गुरुवार 17 जून को 11 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो, सभी टीकाकरण केंद्रों में ऑनसाईट पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। जहां टीका लगाये जायेंगे उनमें शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई, शासकीय प्राथमिक स्कूल गूजरवाड़ा , शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, शासकीय प्राथमिक स्कूल ग्राम निवारी में नागरिकों के लिए 9 बजे से सायं 5 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे। कोवैक्सीन का दूसरा डोज 07 टीकाकरण केंद्रों में लगाया जाएगा जिनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, आरएनए स्कूल पिपरिया, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बनखेड़ी, एसजेएल स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में लगाया जाएगा। जिन हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करों एवं नागरिकों ने कोवेक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है एवं सैकंड डोज लगवाना बाकी है, वे उपरोक्त केंद्रों में कोवेक्सीन का सेकंड डोज़ लगवा सकते हैं।