---Advertisement---

11 अक्टूबर को 62 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। जिले में सोमवार को 62 केंद्रों पर प्रथम डोज़ से छूटे हुए नागरिक तथा सेकेंड डोज़ के ड्यू नागरिकों का वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाएगा। कोवैक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी ,बाबई ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई एवं बीकोर, इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत गांधी शाला पिपरिया,सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभापुर, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत शादी हाल वार्ड नंबर 4 सिवनी मालवा, बारासेल (घोघरा),पलासी, ढेकना में लगाएं जायेंगे।
कोविशिल्ड के डोज होशंगाबाद ब्लॉक के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल परिसर,एसएनजी स्कूल होशंगाबाद, प्राथमिक शाला प्रताप नगर रसूलिया, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास होशंगाबाद,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी, वर्कप्लेस बंदना रेलवे हाल न्यू यार्ड, हयात केयर सेंटर आवाम नगर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला, में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सुखतवा के अंतर्गत ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया खुर्द, गजपुर, मलोथर, सुखतवा, डांडिवाड़ा बारधा, जुझारपुर, मोरपानी मर्यारपुरा बन्दीखोह में टीकाकरण किया जाएगा।डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया, पवारखेड़ा, रोहना, सावलखेड़ा में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, महुआखेड़ा, वाचावानी, कामती, कलँगवा, में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर, मंगल भवन सोहागपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरी हरचंद , में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, कोठरा बाबड़िया , उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, नेहरु स्कूल बानापुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र सतवासा, बिसोनीकलाँ, चौतलाय, सोमलवाड़ा मे कोविड टीकाकरण होगा।पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया, सुभाष स्कूल पिपरिया, पंचायत भवन धनाश्री मैं कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
बाबई ब्लाक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई, पंचायत भवन जावली,चपलासर, बज्जरवाड़ा,रजौन,सांगाखेड़ा कला, मानागांव, नयाधांई ,गूजरवाड़ा, पाटनी में कोविड टीकाकरण होगा।जिन नागरिकों ने कोविड का प्रथम डोज नहीं लगवाया है तथा जिन नागरिकेां केा कोवैक्सीन का प्रथम डोज लगे 28 तथा कोवीशील्ड का 84 दिन लगे हुए हो गयें है वो उपरोक्त केन्द्रों में 9 बजे से सायं 5 बजे तक मान्य परिचय पत्र तथा मोबाइल नम्बर साथ ले जाकर पंजीयन एवं वैक्सीन लगवा कर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण कर लें।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!