इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम धुरपन के पावर हाउस के पास नदी में करंट से एक गाय की मौत हो गयी। मामले में सूरजगंज इटारसी निवासी अजय सिंह पिता रज्जन ठाकुर पर लापरवाही से तार बिछाने का आरोप तय कर प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 8 अप्रैल को दोपहर करीब ढाई बजे की है। आरोपी ने लापरवाही से तार बिछाया जिससे गाय को करंट लगा और उसकी मृत्यु हो गयी। मामले की जांच के बाद आज फरियादी दशरथ सिंह राजपूत की ओर से सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र मालवीय ने प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नदी में करंट फैलने से गाय की मौत, प्रकरण पंजीबद्ध

For Feedback - info[@]narmadanchal.com